( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के समस्त विकास खण्डों में सुरक्षा जवानों एवं सुपरवाईजरो एवं अधिकारियों की भर्ती हेतु एमसीसीआई सिक्योरिटी (एस०आई०एस० इण्डिया लि०मी०) द्वारा रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड स्तर पर किया जा रहा हैं। इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा तथा आयु 21 से 35 वर्ष, उंचाई 1675 / 170 सेमी, वजन न्यूनतम 56 किग्रा0 से 90 किग्रा० हो, भर्ती शिवरों में प्रतिभाग कर सकते है। जिसके लिए पंजीकरण शुल्क 350रू0 निर्धारित है, जो कि शिविर के दौरान चयनित अभ्यर्थियों से लिया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एस०आई०एस ट्रेनिंग एकैडमी देहरादून में दिया जायेगा । प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से रू0 10500.00 प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा, जिसमें भोजन, आवास तथा वर्दी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी और वेतनमान 10000.00 से 25000 तक देय होगा। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े जिला सेवायोजन द्वारा जारी डिटेल्स –


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।