
* चुनौती का हरिद्वार पुलिस ने दिया जवाब, सतर्क जवानों ने डकैती के मंसूबो पर फेरा पानी।
* VIP कार से डकैती की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों पर हरिद्वार पुलिस ने कसी नकेल, क्राइम प्लान रह गया धरा का धरा।
* लक्सर क्षेत्र स्थित सोलर पावर प्लांट में डकैती डालने के लिए हफ्तेभर पहले खरीदी थी होंडा सिटी कार।
* कोतवाली लक्सर में तैनात जवान पंचम प्रकाश और होमगार्ड दिनेश बने गेम चेंजर, वारदात से पहले योजना भांपने में रहे कामयाब।

* अवैध तमंचे व चाकूओं के साथ धरे गये अन्तरर्राजीय गैंग के 06 शातिर बदमाश।
* पूछताछ में दौरान हुए चौकाने वाले खुलासे, लक्सर क्षेत्र में 06 चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम।
* बीते नवम्बर माह भगवानपुर क्षेत्र में हुई कार लूट प्रकरण के भी रहे सूत्रधार।
* सुल्तानपुर चोरी कांड में वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरा व हार्ड डिस्क पर भी किया था हाथ साफ।
* पुलिस टीम ने चोरी प्रकरणों से जुड़े CCTV कैमरे और D.V.R. भी की बरामद।
*अपराधी रहें तैयार, सबका नंबर आएगा – एसएसपी

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक खण्डर में डकैती की योजना बनाने की जानकारी प्राप्त होने पर दबिश देकर 06 बदमाशो को पकडा गया। बदमाशों के कब्जे से 03 तमंचे व 03 अवैध चाकू व कई कारतूस व सुल्तानपुर में विगत दिनो में हुई 02 चोरी की घटनाओं में चोरी हुए ए0टी0एम0 व मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर होंडा सिटी कार लेकर लक्सर स्थित सोलर पावर प्लांट में डकैती हेतु आए अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त द्वारा लक्सर क्षेत्रान्त्तर्गत 06 चोरी की घटनाओं व थाना भगवानपुर क्षेत्र में माह नवम्बर में कार लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।अभियुक्तों की निशानदेही पर लक्सर के अलग-अलग स्थानो पर चोरी की गयी विद्युत केबल व चोरी की 02 घटनाओं से सम्बन्धित कास्मेटिक्स, परचून का सामान व डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए गए उपकरण (प्लास, केवल कटर आदि) बरामद किये गये।

*तीन अभियुक्तों ने की थी भगवानपुर में कार लूट
अभियुक्त मोहित, अभिषेक नकुल ने मिलकर दिनांक 30.11. 2022 को भगवानपुर टोल प्लाजा के पास रात्रि में एक व्यक्ति के सिर पर लोहे की रोड से हमला कर कार लूट की थी और पुलिस से डर कर भागते समय कार बहादराबाद में पथरी रो पुल के पास छोड़ दी थी।
*गिरफ्तार अभियुक्त 1. नकुल पुत्र कुसुमपाल निवासी ग्राम कुंजा बहादरपुर थाना भगवानपुर 2.दीपक पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर 3.यशवीर सिहं पुत्र सूरत सिहं निवासी उपरोक्त 4.मोहित पुत्र राजपाल निवासी उपरोक्त 5.राहुल सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी उपरोक्त 6.अभिषेक पुत्र अनिल निवासी- ग्राम खतौली गुर्जर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0

*बरामदा माल
01. 03 तमंचे02. 03 नाजायज चाकू 03. 01 मोबाईल कीपैड, 04. 02 ए0टी0एम0/डेबिट कार्ड, 05. 01 वायर कटर छोटा, 06. 01 प्लास, 07. 01 टार्च, 08. 01 वायर कटर बड़ा, 09. 01 पिट्ठू बैग व 03 प्लास्टिक के कट्टे 10. एक होन्डा सिटी कार11. कास्मेटिक्स सामान (हेयर आयल, क्रीम, अण्डर गारमेंट्स, शेविंग रेजर, शेम्पू, फेसवॉश आदि) अनुमानित कीमत करीब ₹25000/-12. परचून का सामान (तेल, आटा, सिगरेट आदि) अनुमानित कीमत ₹20000/-13. 04 cctv कैमरे14. लगभग 300मीटर एल्यूमीनियम आदि

*पुलिस टीम-
01. C.O. विवेक कुमार 02. SHO लक्सर अमरजीत सिंह
03. SSI अंकुर शर्मा04. SI मनोज नौटियाल05. SI नीरज रावत06. SI नरेन्द्र तोमर07. C. पंचम प्रकाश08. C. अजीत तोमर09. C. गंगा सिंह10. C. हमीद खान11. C. अरविन्द चंदेल12. HG दिनेश कुमार13. HG रविन्द्र कुमार

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।