* उत्तर प्रदेश बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश, स्वतंत्रदेव का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा
( सुनील तनेजा )
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी को जहां एक ओर नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है वहीं स्वतंत्र देव सिंंह अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले छठवें अध्यक्ष बन गए हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की दोबारा शानदार जीत का इनाम पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को योगी सरकार-2.0 में जलशक्ति मंत्री बनाकर दिया है।

तभी से अटकलें हैं कि अब उनके स्थान पर नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है और यूं होते-होते शनिवार को उनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया। सात चुनावों और उपचुनावों में पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रदेव के खाते में यह उपलब्धि भी दर्ज है कि तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले वह छठवें प्रदेश अध्यक्ष हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।