* डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने दिया सम्मान और बधाई।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून ।मिशन ई सुरक्षा चक्र साइबर डिजिटलाइजेशन प्रोजेक्ट और मिशन हेल्थ प्रोजेक्ट रिकॉग्निशन मिला है ,और यह रिकॉग्निशन एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को मिला है। आपको बता दे कि प्रेजेंटेशन,जूरी समीक्षा और वोटिंग के बाद प्रोजेक्ट E सुरक्षा को मिला गुड गवर्नेंस में फाइनल अवार्ड साथ ही मिशन हेल्थ को सेमी फाइनल अवार्ड।

जी हाँ ,वर्ष 2003 में स्थापित स्कॉच(skotch) अवार्ड्स डिजिटल,वित्तीय,सामाजिक समावेश में सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को कवर करता है। जिसका परिणाम है यह अवार्ड एसएसपी अजय सिंह को मिला है।
स्कॉच अवॉर्ड्स को भारत का एक सर्वोच्च स्वतंत्र सम्मान माना जाता है जो लोगो,परियोजनाओं,और संस्थानों की पहचान करता है। उपरोक्त अवार्ड्स की जूरी में डोमेन एक्सपर्ट्स को शामिल किया जाता है जिसमे प्रत्येक प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया जाता है साथ ही पब्लिक वोटिंग और एक्सपर्ट्स की राय के बाद निर्णय लिया जाता है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।