( सुनील तनेज़ा )
पटना। बिहार में 31 विधायकों के शपथग्रहण के बाद अब मंत्रालय का भी बंटवारा कर दिया गया है। जेडीयू ने अपने पास सभी अहम मंत्रालय रखे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह विभाग समेत कई अहम मंत्रालय रखे हैं। जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी को वित्त विभाग दिया गया है।
वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग दिया गया है। जबकि राजद नेता तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाया गया है। राजद नेता चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्रालय दिया गया है। राजद नेता सुधाकर सिंह को कृषि विभाग से नवाजा गया है।किसको कौन सा मंत्रालय का पदभार दिया गया है ? आप खुद ही देख ले लिस्ट –


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।