( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे आईएएस राम विलास यादव पर उत्तराखण्ड विजिलेंस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पूछताछ के लिए बार -बार बुलाने के बावजूद आईएएस यादव विजिलेंस के समक्ष पेश नहीं हुए। आपको बता दे कि आईएएस यादव 30 जून को सेवानिवृत हो रहे है।
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप
ऐसे में शनिवार तड़के ही रामविलास यादव के लखनऊ और देहरादून ठिकानों पर विजिलेंस एक साथ छापेमारी कर रही है। छापेमारी की पुष्टि एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने की है। उत्तर प्रदेश के आइएएस रामविलास यादव के खिलाफ अप्रैल माह में मुकदमा दर्ज किया था।
उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। आइएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। यहां शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।