( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गाज़ियाबाद। विधायक जनप्रतिनिधि होता है और उसे जनता के कार्य करने के लिए चुनती है। लोनी विधायक की कारस्तानी जनता के सरोकारों को लेकर की गई है या फिर गुंडागर्दी यह तो आप खुद ही तय करे तो शायद सही है।

जी हाँ ,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एचडीएफसी बैंक पर ताला जड़ दिया है। उन्होंने यह ताला इसलिए लगा दिया क्योंकि बैंक के कर्मचारी लाभार्थियों को ₹10000 का लोन देने से पहले रिश्वत मांगते थे ? इसे लोनी विधायक की गुंडागर्दी कहें या फिर खुद कानून हाथ में लेने की बात, लेकिन काम तो उन्होंने जनहित में किया है। आज के समय में अधिकांश बैंक भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं आप चाहे कितने ही ताकतवर क्यों ना हो बैंक की मनमर्जी के आगे किसी की नहीं चलती। जिस तरह का कदम नंदकिशोर गुर्जर ने उठाया है वह संवैधानिक तो नहीं है लेकिन कई बार घी निकालने के लिए उंगली टेढ़ी करनी ही पड़ती है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।