*देश विदेश से आये श्रद्धालुओं के कीमती सामान पर हाथ साफ करने की बनाई थी योजना। ( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कोतवाली नगर हरिद्वार अंतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोमवार को हरकीपैडी क्षेत्र में देश विदेश से आने वाले यात्रियों के कीमती सामान को चोरी करने की योजना बनाते 04 शातिर चोरो कोई भी वारदात अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया।हर की पैडी क्षेत्र से गिरफ्त में आए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीण ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उद्देश्य से रखे गए ब्लेड कटर बरामद किये। चारों अभियुक्तों को धारा 401 भादवि में हिरासत पुलिस लेकर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*विवरण अभियुक्त-01. अभिषेक पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी-ग्राम गौरू थाना चन्दौश जिला अलीगढ़ हाल कैलाश होटल शिवमूर्ति चौक हरिद्वार02. रमेश पुत्र माता प्रसाद निवासी-झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार03. गौरवचंद पुत्र प्रेम सिंह निवासी पोखरी थाना वलबाकोट जिला पिथौरागढ04. कुन्दन पुत्र ओमप्रकाश निवासी– जगजीतपुर थाना कनखल जिला हरिद्वार*बरामद माल-04 अदद ब्लेड कटर*पुलिस टीम-01. उ0नि० अंकुर शर्मा (चौकी प्रभारी हरकीपैडी) 02. अ०उ०नि० राधाकृष्ण रतूडी03. हे०का० संजयपाल04. कानि० भूपेंद्र गिरि

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy