( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी। उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि भारत ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव एवं उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पहले दिन ही अशोक कुमार IPS DGP उत्तराखंड और सचिव नरेंद्र भूटियानी की जोड़ी ने 55 प्लस आयुवर्ग युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।डीजीपी अशोक कुमार IPS सेमीफाइनल एवं फाइनल जीतकर चैंपियन बने।

उत्तराखंड राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिनांक 17 से 19 फ़रवरी तक हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन मास्टर्स चैंपियनशिप में डी0 जी0 पी0 उत्तराखंड अशोक कुमार व नरेंद्र भूट्यानी की जोड़ी ने 55 प्लस पुरुष युगल का ख़िताब जीत लिया।

फाइनल में उनकी जोड़ी ने नैनीताल के कमल तिवारी व दिनेश बहुगुणा की जोड़ी को काँटे की टक्कर में तीन सैटों में29 -27 , 19 -21 व 21 -13 से हराया। सेमी फाइनल में डीजीपी अशोक कुमार की जोड़ी ने नैनीताल की जोड़ी अरविंद पांडेय व बी0सी0 जोशी को हराया था।

इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव बी0एस0 मनकोटी, नैनीताल अध्यक्ष रितेश बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे। खुशी के इस पल में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, एसपी ट्रैफिक/क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्रा, हरबंस सिंह एसपी सिटी, भूपेंद्र धोनी सहित सीओ हल्द्वानी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बधाईयाँ दी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।