( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। राजधानी दून में अगले सप्ताह क्रिकेट के सितारों का मेला लगने वाला है परन्तु हालत यह है की जिला और पुलिस प्रशासन को इस बात की तनिक भी भनक नहीं है। इतना ही नहीं आयोजकों की नाफ़रमानी तो देखिये महाराज ! उन्होंने स्टेडियम के जिम्मेदार लोगों को भी इस बारे में नहीं बताया है। जबकि, इतने बड़े आयोजन के लिए पुलिस को पार्किंग से लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा तक की कई व्यवस्थाएं करनी होती हैं।
दरअसल, रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से रोड सेफ्टी सीरीज के आयोजन की बात कही जा रही है। इसमें मास्टर ब्लास्टर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा जैसे बड़े दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। मैचों के लिए टिकट के रेट भी तय कर बिक्री शुरू कर दी गई, लेकिन इतने बड़े आयोजन की पुलिस-प्रशासन को कोई खबर नहीं। इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि मैच के दौरान पार्किंग की व्यवस्था भी होती है। खिलाड़ियों की सुरक्षा का इंतजाम करना होता है।
इसके लिए आयोजकों को स्थानीय प्रशासन को सूचना देनी होती है। मगर, अभी तक ऐसा नहीं किया गया। आयोजन की पड़ताल के लिए एसओ रायपुर को स्टेडियम भेजा था। वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति ही नहीं मिला। न ही किसी अधिकारी को आयोजन के बारे में पता है। यही नहीं, जिला क्रीड़ा अधिकारी तक को अवगत नहीं कराया गया है। जबकि, ऐसे आयोजनों की महीनों पहले अनुमति ली जाती है। मैच के दौरान भारी भीड़ रहती है। वहां की सारी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस को ही करनी होती है। वहीं, डीएम सोनिका ने भी इस संबंध में किसी भी जानकारी से इनकार किया है।
टिकट की बुकिंग बंद, ठगी की आशंका : एसएसपी
बुक माई शो पर मैचों के टिकट की बुकिंग हो रही थी। इसके माध्यम से लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे थे। लेकिन, बुधवार को अचानक बुकिंग बंद हो गई। एसएसपी ने बताया कि ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लोगों के साथ ठगी तो नहीं हो रही। इसके लिए भी साइबर सेल और रायपुर एसओ को सतर्क किया गया है। साइबर सेल इसकी पड़ताल कर रही है।
इवेंट मैनेजर बैठा मलेशिया में, पुलिस के फोन पर दौड़ा
सीरीज कराने वाली कंपनी ने यहां के एक स्थानीय इवेंट मैनेजर से करार किया है। पुलिस ने फोन किया तो पता चला कि वह मलेशिया में है। जब एसओ रायपुर मनमोहन नेगी ने बात की तो वह तत्काल फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आ गया। बताया जा रहा है कि वह बृहस्पतिवार तक देहरादून आएगा और पुलिस व जिला प्रशासन को अवगत कराएगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।