* हरिद्वार पुलिस ने ड्रग विभाग के साथ चलाया संयुक्त अभियान। * ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के कई थानाक्षेत्रों में एक साथ चला अभियान चलाया।ड्रग्स विभाग ने भी किया सहयोग।

कोतवाली ज्वालापुर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत मेडिकल स्टोर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान सभी संचालकों को नशीले कैप्सल व इंजेक्शन न बेचने की सख़्त चेतावनी दी गयी।नशीली दवाइयों सहित एक अभियुक्त धर दबोचा

*कोतवाली मंगलौर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं सहित एक व्यक्ति को पकड़ा गया।*नाम पता अभियुक्त*-1. जावेद पुत्र अहमद हसन निवासी मौहल्ला बंदरटोल थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार*बरामदगी*62 पत्ते Alprazolam tablet alpraeam 0.5 20 पत्ते Alprazolam tablet TIZA-9.25 (कुल 1420 टैबलेट)*पुलिस टीम*1 .उप मनोज कठैत 2.कॉन्स्टेबल 267 मनोज मिनान

थाना कनखल में दिनांक 29/11 /2022 की रात्रि चेकिंग के दौरान अभियुक्त देवेंद्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम रसूलपुर बुग्गावाला हरिद्वार को 182 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा गया।अभियुक्त से जानकारी करने पर चंबा टिहरी गढ़वाल निवासी त्रिवेंद्र रावत के द्वारा अभियुक्त को चरस बिक्री करने की जानकारी मिली है। जिसकी तलाश की जा रही है। *पुलिस टीम* उप निरीक्षक खेमेन्दर गंगवारकॉन्स्टेबल 516 निर्मल कांस्टेबल 407 सत्येंद्र रावतकांस्टेबल 714 जयपाल सिंह

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।