( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे फोरलेन क्रासिंग पर शुक्रवार की रात 9 बजे भूसा लदे ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर एक युवक की मौके पर मौत हो गई। सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान इसी थानाक्षेत्र के छपरा मंसूर निवासी मोनू दूबे (30) के रूप में हुई है। भूसा लदे ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था। रामपुर बुजुर्ग मे फोरलेन क्रासिंग के पास ट्रैक्टर पर बैठा युवक अचानक नीचे गिर गया और ट्राली का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।