( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में परवाणू टिम्बर ट्रेल में फंसे सभी 8 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां परवाणू टिम्बर ट्रेल में 8 पर्यटक कुछ तकनीकी समस्या के कारण फंस गए। उन्हें बचाने के लिए एक अन्य केबल कार ट्रॉली तैनात की गई और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सोलन जिले के एसपी ने मीडिया को जानकारी दी कि टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम तैनात है और स्थिति की निगरानी करने वाली पुलिस टीम भेजी गई है।


परवाणू में 1992 में भी हुआ था हादसा
हिमाचल प्रदेश में 1992 में परवाणू क्षेत्र के टिंबर ट्रेल से टिम्बर हाइट्स के बीच चलने वाली केबल कार में एक बड़ा हादसा हुआ था। ये घटना 13 अक्टूबर 1992 को हुई थी और तब केबल कार में 11 लोग सवार थे। जब केबल कार डाउन स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी, तभी इसकी तीन केबल में से दो केबल टूट गई। इसके बाद ट्रॉली पीछे की ओर फिसलने लगी और करीब एक मील तक पीछे जाकर 4620 फुट की ऊंचाई पर अटक गई।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।