( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। अलग-अलग तरह की छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहने से आम लोगों को परेशानी होती है। बेहतर यही होगा कि बैंक बंद रहने के इन दिनों के बारे में पहले से पता लगा लिया जाए और समय रहते जरूरी काम निपटा लिए जाएं। ताजा खबर यह है कि अगले हफ्ते 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ऐसा सिर्फ पश्चिम बंगाल में होगा। दरअसल, 9 मई 2022 (सोमवार) को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई जाएगी। इस कारण बंगाल में इस दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14 मई को शनिवार और 15 मई को रविवार होने के कारण बैंकों में लेन-देन नहीं होगा। इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के साथ ही एटीएम चालू रहेंगे।
मई महीने में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
16 मई, 2022 (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा [त्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
22 मई 2022: रविवार
28 मई 2022: शनिवार
29 मई 2022: रविवार

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।