( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। B.H.E.L और ग्रीनस्टैट हाइड्रोजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (GHIPL ) ने श्हाइड्रोजन मूल्य श्रृंखला में हरित हाइड्रोजन और डेरिवेटिव में संभावित सहयोग के अवसरोंश् के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन “राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशनश’ में योगदान देगा जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर ‘ बनाना है ।
एस प्रभाकरए महाप्रबंधक एवं प्रमुख (कोयला से रसायन) और स्टर्ल हेराल्ड पेडरसन, अध्यक्ष, जीएचआईपीएल ने उपिंदर सिंह मठारू, निदेशक (पावर) बीएचईएल, जय प्रकाश श्रीवास्तव, निदेशक (ई,आर एंड डी) और निदेशक (वित्त) – अतिरिक्त प्रभार, बीएचईएलए जीवन प्रकाश गुप्ता, एमडी, जीएचआईपीएलए और बीएचईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।