( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी। विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद नवाबी रोड क्षेत्र में अवैध तरीके से दुकान के किए जा रहे निर्माण कार्य को प्राधिकरण की टीम ने रोक दिया। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की नवाबी रोड क्षेत्र में राजेश भट्ट 8 दुकानों को अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे जिसका नक्शा पास नहीं था। प्राधिकरण के पास इस संबंध में शिकायत आई थी जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा राजेश भट्ट को नोटिस भी भेजा गया था। बावजूद इसके उनके द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा था। ऐसे में आज प्राधिकरण की टीम ने उनके द्वारा निर्माणाधीन 8 दुकानों को सील कर दिया है। प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी अपने घरेलू या व्यवसायिक निर्माण को कर रहे हैं, वह हर हाल में प्राधिकरण से नक्शा पास करवा कर ही कार्य करें।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।