( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
आजमगढ़। उत्तर – प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर का प्रचार समाप्त होने पर बस कुछ समय बचा है। ऐसे में BJP को बड़ा झटका है। जी हाँ , विधानसभा चुनाव के दौरान आजमगढ़ रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी।

वहीं, अखिलेश यादव ने दावा किया कि यूपी में सपा की सरकार बनने से अब कोई नहीं रोक सकता, साथ ही मंच पर मौजूद मयंक जोशी का हाथ पकड़कर कहा कि भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मंयक जोशी का समाजवादी पार्टी में हार्दिक स्वागत और धन्यवाद करता हूं। इसके साथ उन्होंने कहा कि मयंक के सपा में आने से पार्टी के नेताओं का मनोबल बढ़ेगा।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले प्रयागराज की बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर खुद सपा प्रमुख ने शेयर की थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मयंक जोशी जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं और आज वही हुआ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।