( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बहुत ही महत्वपूर बैठक देहरादून के एक होटल में शुरू हो चुकी है। जिसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता और पदाधिकारी शामिल हों रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी विशेष रूप से शिरकत करने के लिए देहरादून पहुंच चुके है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि (आज ) सात मार्च को सुभाष रोड स्थित एक होटल में 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक शुरू हो चुकी है।इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशी और प्रभारी भाग लें रहे है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की रविवार को उत्तराखंड में एंट्री हुई है। उन्होंने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर मंत्रणा की। उसके बाद सुभाष रोड स्थित एक होटल में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ मतगणना के बाद की स्थिति पर मंत्रणा की है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



