( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के खिरवनिया गांव में छज्जा निकालने के विवाद में गुरुवार की रात मनबढ़ों ने दरवाजे पर बैठे चचेरे भाइयों का ईंट व डंडे से हमला कर सिर कूंच दिया। आरोप है कि धारदार हथियार से भी हमला किया गया। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घायलों को स्वजन जिला अस्तपाल ले गए जहां एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती दूसरे युवक की स्थिति गंभीर है। सात महिलाओं समेत 14 पर हत्या व हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
गांव के हीरा निषाद व मुराली के बीच छत का छज्जा निकालने को लेकर वर्ष 2018 से विवाद चल रहा है। इसको लेकर कई बार पंचायत व मारपीट हो चुकी है। दो माह पहले भी दोनों परिवार के लोग आमने सामने आ गए थे। गुरुवार की रात हीरा का बेटा कुंज बिहारी दरवाजे पर अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बैठा था। छज्जा निकालने की बात को लेकर मुराली के स्वजन से कहासुनी हो गई। आरोप है कि मामला बढ़ने पर मारपीट के बाद दोनों पक्ष के बीच पथराव शुरू हो गया। मुराली व उसके परिवार के लोग कुंज बिहारी व उसके सुरेंद्र को खींचकर अपने घर उठा ले गए। बरामदे में घेरकर डंडा, हाकी से हमला करने के बाद सिर कूंचने दिया।आरोप है कि धारदार हथियार से भी गले व शरीर पर कई जगह हमला कर दिया। परिवार के लोग गंभीर स्थिति में चचेरे भाइयों को जिला अस्तपाल ले गए। डाक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित करने के साथ ही कुंज बिहारी को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सुरेंद्र के बड़े भाई महेंद्र की तहरीर पर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मुराली, नवनाथ, शिवनाथ, रामप्रताप, अमन, अमित, विजय उर्फ निरहू और सात महिलाओं के विरुद्ध हत्या, हत्या की कोशिश, बलवा, सेवन सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य की तलाश चल रही है।

पुलिस की लापरवाही से हुई वारदात, गांव में फोर्स तैनात
आजादनगर पुलिस चौकी की लापरवाही से सुरेंद्र की जान चली गई। छज्जा निकालने को लेकर तीन माह से दोनों पक्ष के लोग कई बार आमने-सामने आ चुके थे। हीरा का आरोप है कि मुराली जबरन उनकी भूमि पर छज्जा निकाल रहा था। विरोध करने पर मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। घटना के बाद गांव में तनाव है।ऐहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है।
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।