( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
उज्जैन। मध्यप्रदेश के महाकाल की नगरी उज्जैन शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां समुदाय विशेष का युवक पब्लिक टॉयलेट से जलती हुई हालत में सड़क पर आया और मदद की गुहार लगाने लगा। युवक को ऐसे जिंदा जलते देख लोगों का दिल दहल गया। किसी तरह आग बुझाने के बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया जहां बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाथरूम से जलता हुआ निकला बाहर
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जोन 2 में बने पब्लिक शौचालय में बीती रात एक युवक जलती हुई हालत में सड़क की तरफ दौड़ता हुआ आया और मदद की गुहार लगाने लगा। उसने जलती हालत में हॉस्पिटल ले जाने की गुहार लगाते हुए पुलिस पर जलने का आरोप लगाने लगा। फिर अगले ही कुछ मिनटों में वह कहने लगा कि उसे किसने आग लगाई नहीं पता। उसे जलता देख कुछ लोग मदद के लिए दौड़े और आग बुझाते हुए युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया। आग के चलते युवक 90 फीसदी तक जल चुका था। इंदौर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी पहचान चिमनगंज, गांधीनगर आसिफ के रूप में हुई।
घूसखोरी के मामले में था आरोपी
पुलिस ने बताया कि युवक पेंटर का काम करता है उसके पिता भी इस दुनिया में नहीं है। पुलिस ने बताया कि युवक पुलिस के लिए मुखबरि का काम भी करता था। पुलिस ने बताया कि उसका नाम एक पुलिस कांस्टेबल की रिश्वत को ठिकाने लगाने के चलते सामने आया था। इसी युवक के चलते पुलिस को रिश्वत के रुपए नहीं बरामद हुए थे। इस घटना के बाद से ही लोकायुक्त को युवक की तलाश थी
हर एंगल से की जा रही जांच, पुलिस पर आरोप लगने से मचा हड़कंप
युवक की मौत होने के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास से एक सीसीटीवी भी बरामद हुआ है जिसमें ऐसे सबूत मिले है कि युवक ने खुद को आग लगाई है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं युवक द्वारा दो बयान दिए गए है जिसमें एक में पुलिस पर आरोप लगाए है। इसके बाद से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इसमें पुलिस ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है। युवक की मौत के बाद इस घटना को रिश्वत मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



