embraced death with daughter Gorakhpur oil was sprinkled on all three children Slider sprinkling kerosene oil States Uttar Pardesh

बड़ी खबर :मिट्टी का तेल छिड़कर बेटी संग मौत को लगाया गले , तीनों बच्चों के उपर छिड़का था तेल। आखिर क्यों और कहा ? Tap कर जाने

Spread the love

* बड़ी बेटी ने आपने छोटे भाई की खीच कर उसकी बचाई जांन और गांव मे शोर मचाया। 

* ननद की बेटी के दिखाई में पति संग जाना चाहती महिला पति अकेले चला गया।

 ( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन गांव में मामूली बात पर पति से नाराज होकर महिला अपने ऊपर केरोसीन उड़ेल लिया और तीन बच्चों को नहला दिया। आग लगाने से पहले बड़ी बेटी अपने छोटे भाई के साथ कमरे से बाहर निकल कर मझली बहन को खींच रही थी लेकिन कमरे में फिसल कर गिर गई। मां ने दरवाजा बंद करके आग लगा लिया। जिसमे मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी। दोनो बच्चों ने भाग कर किसी तरह जान बचाए और गांव में दौड़ते हुए शोर मचाया। जबतक गांव के लोग इकठ्ठा हुए तबतक मां बेटी जलकर राख हो गए थे। मौके पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, एएसपी मानुष पारीक घटना का जायजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूना एकत्रित किया।      प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा निवासी देव नारायण सिंह की पुत्री निर्मला देबी का विवाह 19 वर्ष पहले गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोहियुद्दीनपुर निवासी स्व बनारसी सिंह के पुत्र श्रीकांत से हुआ था। दम्पति से बड़ी बेटी 17 वर्षीय आर्पित 12 वर्षीय सलोनी सबसे छोटा बेटा विवेक सिंह तीन बच्चे है। श्रीकांत सिंह दोहा कतर में रहकर पाईप फीटर का कार्य करते थे। तीन माह पहले 8 जनवरी को घर पहुंचे थे। गुरुवार को श्रीकांत की बहन, कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सुमन देबी पत्नी ओम प्रकाश की बेटी सुमित्रा की दिखाई कार्यक्रम मोटेश्वरनाथ मंदिर पर में सुनिश्चित था। श्रीकांत सिंह वहीं जा रहे थे पत्नी निर्मला उनके के साथ जाने के लिए तैयार थी। श्रीकांत पत्नी और बच्चों को छोड़ कर चले गए। इसी बात से निर्मला देबी नाराज हो गई।      

पति के जाने के बाद निर्मला देबी तीनो बच्चों के साथ बैठ कर भोजन खाया, उसके बाद बर्तन साफ किया। करीब 12 बजे कमरे मे एक जार (गैलन) में रखा मिट्टी का तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया और बच्चों से बोली जिसको मेरे साथ मरना हो मेरे पास आए। बच्चे रोते हुए मां के पास गए तो बेरहम मां ने उनको भी केरोसीन से नहला दिया। आग लगाने से पहले बड़ी बेटी अर्पिता अपने छोटे भाई विवेक सिंह के साथ कमरे से बाहर निकल कर मझली बहन सलोनी को खींचने लगी। मां से लगाव होने कारण चिपकी रही बड़ी बहन उसको भी खींचने का प्रयास किया लेकिन वह भी फिसल कर कमरे में गिर पड़ी तब तक मां ने दरवाजा अन्दर से बन्द करके आग लगा लिया। इस दौरान महिला की असहाय सास फूलमती देबी दरवाजे पर मूकदर्शक बनकर बैठी रही। मृतिका के पिता देव नारायण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी ने मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा कर आत्महत्या कर लिया। जिसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *