( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में एक चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला सामने आया है। यहां के भिवाड़ी इलाके के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर एक नाबालिग बच्ची का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। जब इस बात का पता फेसबुक हेड क्वार्टर में चला तो फेसबुक हेड क्वार्टर के अधिकारियों ने पहले तो युवक का अकाउंट ब्लॉक करवाया वीडियो हटाया और उसके बाद गृह मंत्रालय दिल्ली में इसकी शिकायत की। गृह मंत्रालय से जब शिकायत अलवर के भिवाड़ी थाने आई तो पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
गृह मंत्रालय के बाद एक्शन में आई पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक जब फेसबुक के अधिकारियों ने गृह मंत्रालय को शिकायत दी है कि फेसबुक पर एक नाबालिग का अश्लील वीडियो अपलोड किया गया। जब पुलिस ने उस आईपी ऐड्रेस इन लोकेशन चेक की तो वह है अलवर के भिवाड़ी इलाके की आ रही थी। जिसके बाद फेसबुक के अधिकारियों ने गृह मंत्रालय को यह शिकायत दी है। फिलहाल भिवाड़ी पुलिस ने पोक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी आते रहे हैं पोर्नोग्राफी के ऐसे मामले
राजस्थान में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें कोई इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो देखता है उन्हें शेयर करता है। सभी मामलों में पुलिस ip-address के जरिए आरोपियों तक पहुंच पाती है। भले ही इंटरनेट पर ऐसी आपत्तिजनक चीजें सर्च करने वाला यह सोचता हो कि उसके मोबाइल का किसी को कुछ पता नहीं हो। लेकिन एनसीआरबी ( नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) इस पर पूरी नजर रखती है। वही कानूनी जानकारों की माने तो राजस्थान में इस तरह का यह पहला ही मामला है। जब फेसबुक ने ही किसी युवक के खिलाफ शिकायत दी हो।
फेसबुक पर पोस्ट होने के बाद कंटेंट का पता चला
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चीजें वायरल करने पर हमेशा से प्रतिबंध रहते हैं। लेकिन इस मामले में फेसबुक की बड़ी चूक सामने आई है। फेसबुक पर वीडियो अपलोड होने के बाद पूरे मामले का पता चल पाया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।