( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। CM पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हाँ ,सितारगंज उप चुनाव में इससे पहले विजय बहुगुणा ने पूर्व भाजपा नेता प्रकाश पंत को 39,354 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।वही चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी 10 वें राउंड की गिनती तक 40 हजार वाेटों से आगे चल रहे हैं।
छोटे राज्य उत्तराखंड में रह-रहकर उपचुनाव की नौबत
सबसे पहले वर्ष 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के लिए विधानसभा का रास्ता साफ करने के लिए रामनगर में उपचुनाव हुआ। इसके बाद बीसी खंडूड़ी के लिए धुमाकोट, विजय बहुगुणा के लिए सितारगंज और हरीश रावत के लिए धारचूला में इसी कारण उपचुनाव कराना पड़ा।
अब तक कुल आठ बार हुए उप चुनाव
चंपावत का उपचुनाव इसी कड़ी में अगला पड़ाव है । इसके अलावा निर्वाचित विधायकों के निधन या संसद के लिए निर्वाचन या नाराजगी के कारण इस्तीफा दिए जाने से भी कुल आठ बार उपचुनाव की नौबत आ चुकी है। भाजपा के दावों के अनुरूप सीएम धामी ने अपनी जीत पक्की करने के साथ ही जीत का रिकॉर्ड भी बनाया है।
देवभूमि में उपचुनाव
* प्रथम विधानसभा में रामनगर विधानसभा सीट पर कराया गया था उपचुनाव
* दूसरी विधानसभा में विकासनगर, कपकोट व धुमाकोट में उपचुनाव
* तीसरी विधानसभा में भगवानपुर, डोईवाला, धारचूला, सोमेश्वर और सितारगंज में उपचुनाव कराना पड़ा
* उत्तराखंड की चौथी विधानसभा में सल्ट, पिथौरागढ़ और थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।