* सार्थक रहा जनपद में ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान।
* ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान में हरिद्वार पुलिस बनी चैंपियन।
* हरिद्वार पुलिस ने 23 पर मारी फिफ्टी।
* 23 दिनों में 50 ईनामी व 92 वांछित पहुंचे सलाखों के पीछे।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के आदेश के क्रम में राज्य में चलाए जा रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान को जनपद में सार्थक बनाए जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

एसपी ( देहात) स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि उसी क्रम में जनपद में 1 दिसम्बर 22 से चलाए जा रहे ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में हरिद्वार (भगवानपुर) पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते शुक्रवार को 20-20 हजार के 02 अभियुक्तों छोटे उर्फ शुभम पुत्र मांगे राम व तुषार पुत्र अशोक निवासी गण चरथावल मुजफ्फरनगर को दबोचते हुए मात्र 23 दिनों में 50 ईनामी अभियुक्तों व 92 वांछित अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया। जिससे संबंधित खबर आप तक पहले ही पहुंच चुकी है। जिसमे उन 50 इनामी अपराधियों की लिस्ट आप तक पहचे जा चुकी है। पूरे उत्तराखंड में इतने कम समय में 50 इनामी अपराधियों को पकड़ कर हरिद्वार पुलिस फिलहाल नंबर 1 पोजीशन पर है।इसके साथ ही लगभग दर्जन भर ईनामी अभियुक्तों द्वारा एसएसपी हरिद्वार की आक्रामक कार्यशैली एवं हरिद्वार पुलिस के खौफ से कोर्ट में आत्मसमर्पण किया जा चुका है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



