* हरिद्वार में चैन स्नैचिंग की 02 घटनाओं को दिया था अंजाम।
* घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटी गई 02 चैन बरामद।
* चैन स्नेचिंग की घटना कर आमजन में दहशत फैलाने वालों को छोड़ेंगे नहीं:: एसएसपी हरिद्वार ( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर अंतर्गत गत 28 मार्च 2023 को सेक्टर 3 भेल निवासी अशोक कुमार द्वारा अज्ञात बाइक सवारों द्वारा उनकी माता जी के गले से सोने की चेन छीन कर भाग जाने व दिनांक 16/06/23 को शिवालिक नगर निवासी उर्मिला पत्नी प्रभु दयाल द्वारा 02 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा उनके गले से सोने की चैन छीन कर भाग जाने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।घटना के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही रानीपुर व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा अनेकों सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर 02 चैन स्नेचरों को थाना क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटी गई 02 चैन के दबोचने में सफलता हासिल की।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त1- सोनू उर्फ अभिनव पुत्र सत्येंद्र उपाध्याय निवासी ग्राम बलिया थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष 2- जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र गोविंद राम कस्बा व थाना सुभाष नगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष
*बरामदगी1- दो सोने की चैन 2. घटना में प्रयुक्त बाइक

*पुलिस टीमSHO नरेंद्र सिंह बिष्टSSI नितिन चौहानSI अमित नौटियाल SI नंदकिशोर ग्वाडीSI अर्जुन कुमारका0 दीप गॉड, का0 अजय कुमार, का0 विवेक गुसाईं, का0 महेंद्र तोमर, का0 गंभीर तोमर, का0 अर्जुन।
*CIU टीमSI रणजीत सिंह तोमर ASI सुंदरलाल का0 पदम सिंह, का0 हरवीर सिंह, का0 वसीम, का0 नरेंद्र, का0 त्रिभुवन, का0 उमेश।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।