* हरिद्वार पुलिस ने 5 – 5 हजार के पांच इनामी दबोचे,* इनामी अपराधियों में हड़कंप
( नवीन कुमार )
हरिद्वार। इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु हरिद्वार पुलिस एक इकाई रूप में काम कर रही है जिसमें और तेजी लाई जाएगी।एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के अनुसार सभी थानाध्यक्षों को कड़ी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि विगत 01 दिसंबर 2022 से प्रदेश भर में चल रहे “इनामी अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान” के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए 16 इनामी अपराधिय़ों को पकड़ा गया है।इसी क्रम में हरिद्वार पथरी पुलिस द्वारा 10दिसंबर 2022 की सांय क़ो गोकशी एवं बलवे के मामले में लगातार फरार चल रहे ₹ 5000 – 5000 के पांच ईनामी अभियुक्तों को लगातार प्रयास एवं मेहनत से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है।इनको मिलाकर उपरोक्त अभियान में अभी तक जनपद पुलिस द्वारा कुल 21 इनामी अपराधियों को पकड़ कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार इनामी अपराधियों का नाम पता
1-जब्बार पुत्र जरीफ2- हाजी नूर हसन पुत्र हाकिम3-छोटा उर्फ मुसर्रत पुत्र मुस्तकीम4- मतीन पुत्र शहीद5-गुलशाना पुत्री इनाम समस्त निवासी गण ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



