( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन-जिन स्थानों पर बाढ़ तथा जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है, वहाँ के प्रभावित लोगों को SDRF व NDRF के मानकों के अनुसार 24 घंटे के अंदर राहत वितरण की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

आपको बता दे कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल सुबह आपदा कंट्रोल रूम पहुँचे, जहां से उन्होंने जनपद में जगह – जगह हुए जलभराव के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिये। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि SDRF तो लक्सर क्षेत्र में पहले से ही मौजूद है पर जिला प्रशासन की मांग पर शासन द्वारा NDRF की एक प्लाटून ( 20 -21 जवान ) आज उपलब्ध हुई। इसके बाद हर स्थिति से निपटने को हरिद्वार जिला तैयार है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।