*हरिद्वार(उत्तराखंड) बिजनौर(उत्तर प्रदेश) के गैंग का गठजोड़ ध्वस्त*
* एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना छेत्र में नशे के विरुद्ध एक युद्ध की की गई है शुरूआत
*ड्रग्स फ्री देवभूमि:मिशन 2025 के अंतर्गत हुई कार्यवाही*
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस तथा सीआईयू व एडीटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण से 150 gm स्मैक (75/75 ग्राम) के साथ पकड़ा गया।पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक उन्होंने धामपुर (बिजनौर) से सचिन नाम के व्यक्ति से खरीदी है,जिसके बारे में हरिद्वार पुलिस द्वारा जानकारी जुटाकर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।अभियुक्त गणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया
अभियुक्तगण-
1.मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा निवासी वार्ड नंबर 4 लंढौरा कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार 2.मेहताब पुत्र स्वर्गीय कयूम निवासी ग्राम खंडजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष विनोद थपलियालएसआई चरण सिंह चौहान एसआई विनय मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल दरमियान सिंह,का सुदेश खरोला
सीआइयू टीम-
प्रभारी ciu निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट एसआई रंजीत सिंह तोमर कॉन्स्टेबल वसीम
ANTF टीम –का0 दीपक चौधरीका0 देशराज

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।