( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
कोटद्वार। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले के सामने एक हाथी आ गया। उसने काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया। खतरे को भांपते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को बचने के लिए पत्थर पर चढ़ने को कहा गया। वह काफी देर तक इसके ऊपर रहे। बाद में हाथी के वहां से हटने के बाद उतरे और काफिला आगे बढ़ा।

दुगड्डा से कोटद्वार की तरफ जा रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के काफिले के आगे अचानक हाथी आ धमका। उनके पीछे एक से बाद एक 25 से 30 गाड़ियां रुकती चली गईं। इस बीच त्रिवेंद्र कार छोड़कर चट्टान पर चढ़ गए। फोटोग्राफ्स में आप देख सकते है की कैसे पत्थर से उतर रहे है।
सूचना मिलने पर ही मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने हवाई फायरिंग कर हाथी को वहां से खदेड़ा। यह घटना बुधवार शाम साढ़े पांच बजे के आसपास की है। करीब आधा घंटे तक सबकी सांसे अटकी हुई थीं। जब रास्ते में हाथी आया, तब पूर्व सीएम अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे। लेकिन, जब हाथी आक्रामक होकर उनकी ओर बढ़ता गया तो त्रिवेंद्र समेत बाकी लोग गाड़ी से उतरकर पहाड़ी पर चढ़ गए।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।