( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के तारामंडल के पास स्थित फाइव स्टार होटल में आग लग गई।कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया है। गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

वही फायर ब्रिगेड के अधिकारी का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है स्थिति पूरी तरीके से सामान्य है। वही शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है। अग्निशमन विभाग के उप निरीक्षक शिव शंकर लाल की अगुवाई में यातायात विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया। इस मौके पर चौकी प्रभारी रुस्तमपुर बबलू कुमार और अग्निशमन विभाग के लोगो ने मिलकर आग को बुझाया गनीमत रहेगी इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।