( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। तीर्थनगरी के थाना कनखल स्थित ओम पल के पास एक पेड़ के निचे कड़ी कावड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई ,बाइक में आग लगने से आस -पास अफ़रातफ़री का माहौल बन गया। आग के करने का पता नहीं चल सका है,पर किसी जानमाल का नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र स्थित ओम पुल के समीप एक पेड़ के नीचे कांवडि़यों ने अपनी बाइक खड़ी की हुई थी। अचानक कांवडि़ए की एक बाइक में आग लग गयी। जिसके बाद उसने तीन अन्य बाइकों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण से चारों बाइकों में आग लगी और वह जलकर खाक हो गयीं। बाइकों में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने बाइक में लगी आग को बुझाया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।