( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। हरकी पैड़ी स्थित गंगा घाटों पर फैली गंदगी किसी से छुपी नहीं है। हरकी पैड़ी गंगा घाट का एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमे गंगा घाट पर लगी प्रसाद की दुकान का सारा सामान दो लड़किया उठाकर फेंकती नज़र आ रही है।
बताया जा रहा है कि छींटाकशी से खफा होकर लड़कियों ने यह कदम उठाया है। जबकि हरद्विार कोतवाली प्रभारी का कहना है कि उनको इसका पता नहीं है और ना ही अभी इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दे कि हरकी पैड़ी गंगा घाट पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। हाल ही में गंगा घाट पर शराब पीने के दो वीडियो वायरल हो चुके हैं। जबकि हरकी पैड़ी गंगा घाट के आसपास रहने वाले भिखारियों द्वारा कई बार श्रद्धालुओं से छीना झपटी की वीडियो भी वायरल हो चूका है। अब हरकी पैड़ी गंगा घाट की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल वीडियो में 2 लड़कियां गंगा घाट पर लगी प्रसाद की दुकान का सामान उठाकर बाहर फेंकती दिख रही है।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। उनके पास कोई शिकायत भी नहीं आई है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।