* हरिद्वार पुलिस के बनाए चक्रव्यूह को भेद नहीं पा रहे वाहन चोर, एक-एक कर आ रहे गिरफ्त में। * महंगे शौक पूरा करने को चुराते थे बाइक, आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज।
* कई दौर की पूछताछ के बाद उगले राज, निशांदेही पर चोरी की 12 बाइकें बरामद।
* सिडकुल पुलिस की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्र में सराहना।
* वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस टीमें दिन रात काम कर रही हैं, अवैध धंधे करने वाले कई और गिरोह भी हमारे रडार पर हैं जल्द होंगे और खुलासे :: एसएसपी अजय सिंह
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। एक से बढ़कर एक शानदार सफलताएं हासिल करती जा रही है हरिद्वार पुलिस। अब वाहन चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो शातिर पकड़ में आए है ,उनके कब्जे से सिडकुल पुलिस ने एक दर्जन चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किया है । हालत यह कि हरिद्वार पुलिस के बनाए चक्रव्यूह को भेद नहीं पा रहे वाहन चोर, एक-एक कर गिरफ्त में आ रहे है ,पर सवाल यह उठता है कि इनसबके बावजूद वाहन चोरी की घटनाओ पर रोक लग सकेगी या नहीं ? पकडे गए वाहन चोर महंगे शौक पूरा करने को बाइक चुराते थे। इन आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस के अनुसार कई दौर की पूछताछ के बाद उन्होंने राज उगले है जिनकी निशांदेही पर चोरी की 12 बाइकें बरामद की है।

आपको बता दे कि थाना सिडकुल अंतर्गत गत 10 अगस्त 23 को महादेवपुरम सिडकुल निवासी गौरव खंतवाल ने खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरी के वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम को 02 दुपहिया वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हाथ लगी।आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को दिनांक 15/08/23 को महिंद्रा चौक से चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया साथ ही अभियुक्तों से पूछताछ कर उनकी निशांदेही पर हरिद्वार क्षेत्र से चोरी की 11 अन्य मोटर साइकिलों को बरामद किया गया।एसएसपी अजय सिंह के अनुसार वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस टीमें दिन रात काम कर रही हैं, अवैध धंधे करने वाले कई और गिरोह भी हमारे रडार पर हैं , और खुलासे जल्द होंगे।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त1- सहजान पुत्र भूरा निवासी ग्राम हलजोरा थाना भगवानपुर हरिद्वार2- गुलफाम पुत्र निन्ना निवासी उपरोक्त

*बरामदगी-1- बाइक स्प्लेण्डर प्लस -22- बाइक हीरो स्प्लेण्डर पल्स -63- बाइक हीरो HF DELUXE-1 4- बाइक हीरो होण्डा स्प्लैडर प्रो -15- बाइक हीरो रंग सिलवर -1 6- Kawasaki Caliber 115 -1
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सहजान-(1) मु0अ0सं0 236/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार।(2) मु0अ0सं0 312/18 धारा 379,411 भादवी चालानी थाना सिडकुल हरिद्वारा (3) मु0अ0सं0 338/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार।(4) मु0अ0सं0 487 / 22 धारा 379,411 भादवि व 41 / 102 द0प्र0सं0 चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार।(5)मु0अ0सं0 492/22 धारा 379,411 भादवि व 41 / 102 द0प्र0सं0 चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार। (6)मु0अ0सं0 46/23 धारा 457,380 भादवि चालानी थाना बुग्गावाला हरिद्वार। (7)मु0अ0सं0 429/23 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार। (8)मु0अ0सं0 455/23 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुलफाम-(1) मु0अ0सं0 429/23 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार। (2) मु0अ0सं0 455/23 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार।
*पुलिस टीम-थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़व0उ0नि0 शहजाद अलीउ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहानउ0नि0 इन्द्र सिंह गडिया कां0 234 सतेन्द्र सिंह कां0 842 हरिराजकां0 660 दीपक दानू कां0 685 गजेन्द्र प्रसाद

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।