( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। थाना भगवानपुर अंतर्गत बृहस्पतिवार को भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन व ओवरलोड वाहनो पर कार्यवाही करते हुए 2 ट्रक 16 टायर uk07cd 0548 व up14jt 9301, अवैध खनन में सीज किये गये। अवैध खनन की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है ।

*पुलिस टीम1 si लोकपाल परमार2 का संजय रावत3 का सचिन

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



