* लगभग ₹20 लाख कीमत की 82 हजार से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त।
* धर्मनगरी में जहर घोलने की तैयारी में थे आरोपी,नशे से कमाई पूंजी से मालामाल बनने का सपना हुआ चूर, अब जेल में बीतेगी कई रातें।
* समाज में नशे का जहर घोलने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं, एक-एक करके सभी को जेल भेजा जा रहा है :: एसएसपी हरिद्वार
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″* अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।
इसी क्रम में गंगनहर पुलिस द्वारा माधवपुर अंडरपास से 02 अभियुक्तों को कार से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए भारी मात्रा में लगभग 82,400 ट्रामडोल टैबलेट के साथ दबोचा गया जिनकी बाजार में कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की गई।एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के अनुसार समाज में नशे का जहर घोलने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं, एक-एक करके सभी को जेल भेजा जा रहा है और यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।

*नाम पता अभि0गण-1- मोहित पुत्र जसवीर सिह निवासी ग्राम रामपुर निजामपुर थाना देवबन्द 2- इन्द्रेश पुत्र लहरी सिह निवासी ग्राम टिकौला कला थाना मंगलौर हरिद्वार
*बरामदगी का विवरणः-1- अभि0 मोहित से बरामद- 57,500 ट्रामाडोल टेबलेट 2- अभि0 इन्द्रेश से बरामद- 24,900 ट्रामाडोल टेबलेट 3- एक स्विफ्ट कार
*पुलिस टीम का विवरणः-1- बी0एल0 भारती (SHO) गंगनहर2- व0उ0नि0 प्रदीप तोमर3- उ0नि0 सुभाष चन्द्र 4- हे0का0 रघुवीर सिंह 5- हे0का0 अमित शर्मा 6- का0 दीपक चौधरी

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।