* नंबर प्लेट, इंजन व चेचिज नंबर बदल कर आंखों में झोंक रहे थे धूल।
* बाइक, फर्जी कागज व बाइक खोलने के उपकरण बरामद।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। जनपद में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है।
एस पि देहात स्वपन किशोर सिंघने बताया कि बृहस्पतिवार को ग्राम हरजोली जट में कुछ व्यक्तियों द्वारा बाइक के इंजन नंबर, चेचिस नंबर बदल कर फर्जी तरीके से कागज तैयार कर बाइक को उपयोग में लाए जाने संबंधी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 02 अभियुक्तों को खुली हुई बाइक व बाइक के फर्जी कागजों के साथ दबोचा गया। मौके से फरार 02 अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
मौके पर बरामद बाइक पर अंकित इंजन व चेचिस नंबर का मिलान करने पर बाइक गुरुकुल नारसन निवासी व्यक्ति के नाम होना व बाइक घर पर होना पाया गया।जिस पर अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर धारा 41/102 सीआरपीसी व 420, 467, 468, 471 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त1- संदीप पुत्र रामपाल निवासी हरजोली जट कोतवाली मंगलौर हरिद्वारl2- सुमित पुत्र कालूराम निवासी कगवली कोतवाली मंगलौर हरिद्वार ।
*बरामद माल-1. एक अदद मोटरसाइकिल2. एक अदद चाबी3. पाना, पेचकश, हथौड़ी, अन्य कागजात ।
*पुलिस टीम-1. प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल2. उपनिरीक्षक हाकम सिंह3. हेड कांस्टेबल विकास4. कॉन्स्टेबल अरविंद 5. कांस्टेबल किशन देव राणा6. पीआरडी धर्मेंद्र ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।





