* सूचना गंभीर अपराध की प्राप्त होने पर तत्काल सभी अधिकारियो को मौके पर और हॉस्पिटल भेजा गया गया, प्रथमदृष्टया कोई गैंगरेप या अनहोनी की बात प्रकाश में नही आई है फिर भी सस्पेक्ट लोगो से पूछताछ की जा रही है: एसएसपी हरिद्वार
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। बृहस्पतिवार को कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना कि कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत एक महिला पुरुष एक इको वैन गाड़ी में आपत्तिजनक स्थिति में है और कुछ लोग आस पास खड़े है। जिस सूचना पर तत्काल अधिकारीगण मौके पर पहुंचे और महिला को मेडिकल के लिए महिला हॉस्पिटल ले आए थे। Dr द्वारा परीक्षण उपरांत नॉर्मल बताया गया साथ ही महिला द्वारा भी मेडिकल न कराने के लिए Dr को मना किया गया। जानकारी करने पर महिला के पति से फ़ोन पर पुलिस ने संपर्क किया। जिस पर उसके द्वारा कल आने तथा दो दिन से उसकी पत्नी घर से जाना बताया जो अक्सर चली जाती है। फिर भी महिला प्रकरण और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी Dr से भी मिले साथ ही महिला से भी पूछताछ की गई।उधर ,एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि सूचना गंभीर अपराध की प्राप्त होने पर तत्काल सभी अधिकारियो को मौके पर और हॉस्पिटल भेजा गया गया। प्रथमदृष्टया कोई गैंगरेप या अनहोनी की बात प्रकाश में नही आई है फिर भी सस्पेक्ट लोगो से पूछताछ की जा रही है। आप खुद ही सुन ले क्या कहा एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने –

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।