* परिजन के तलाश करने पर आम के बगीचे में पड़ा मिला था शव, * तीनों हत्यारे दोस्त दबोचे, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल बनी खुलासे में मददगार।
* मृतक आत्मा को न्याय दिलाने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों को जनता ने सराहा। * 03 दिन पूर्व मृतक के भाई द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पर हरिद्वार पुलिस ने किया त्वरित अनावरण।
* नशे के कारण कहीं न कहीं युवा अपराध के शिकार हो रहे हैं, नशे के विरुद्ध सभी को मिलकर काम करना होगा – एसएसपी हरिद्वार
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। लापता हुए युवक की हत्या का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या का कारण नशा बताया जा रहा है , सगे दोस्त ही कातिल बन बैठे थे । पुलिस ने तीनों हत्यारे दोस्तों को दबोच लिया है। आपको बता दे कि कोतवाली गंगनहर अंतर्गत जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में गायब हुए युवक की मृत आत्मा को न्याय दिलाने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों में सफलता हासिल करते हुए हरिद्वार पुलिस ने मृतक के तीनों हत्यारे दोस्तों को दबोचने में कामयाबी हासिल की।,उधर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि नशे के कारण कहीं न कहीं युवा अपराध के शिकार हो रहे हैं, नशे के विरुद्ध सभी को मिलकर काम करना होगा। मृतक युवक दीपक के गायब होने पर परिजनों ने तलाश के प्रयास किए तो युवक का शव दिनांक 26.07.2023 को आम के बगीचे में पड़ा मिला। पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामें की कार्यवाही की गई। स्थानीय स्तर पर मालुमात करने पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि मृतक और उसके कुछ अन्य दोस्त नशा करने के आदी थे।गांव में चल रही सुगबुगाहट के बीच मृतक के भाई द्वारा मृतक के दोस्त रवि द्वारा अपने भाई की हत्या करने की संभावना जताने पर कोतवाली गंगनहर में दिनांक 09.09.2023 को हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। नामजद युवक, अन्य दोस्तों एवं मृतक के मोबाइल की लोकेशन एवं कॉल डिटेल की गहनता से पड़ताल करने पर सामने आया कि मृतक द्वारा अन्तिम बार अपने दोस्त नितिन से बात की गई थी।गहराई से पड़ताल करने के पश्चात अन्य कॉल डिटेल के अवलोकन के पश्चात पुलिस टीम ने पुख्ता वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त रवि, नितिन व सन्नी को हत्या प्रकरण में हिरासत में लिया गया।

*कत्ल की वजह-विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि दिनांक 26.07.2023 को चारों दोस्तों ने खेतों में बैठकर स्मैक पी। पीने के लिए और स्मैक मांगने पर मृतक दीपक द्वारा मना करने व पैसे देकर स्मैक लेने की बात करने पर हुए विवाद पर तीनों अभियुक्तों ने मृतक के हाथ पकड़कर उसके साथ मारपीट की और गला दबाया। इसके पश्चात दीपक को मरा हुआ समझ तीनों अभियुक्त मौके से भाग गए।हत्यारों को दबोचकर मृतक को न्याय दिलाने पर स्थानीय जनता ने हरिद्वार पुलिस की जनहितकारी छवि की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।
*पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण-1- रवि पुत्र प्रमोद निवासी इब्राहिमपुर देह कोतवाली गंगनहर2- नितिन पुत्र दीपलाल निवासी उपरोक्त3- सन्नी पुत्र धर्मेन्द्र निवासी उपरोक्त*पुलिस टीम का विवरण-1- SHO गंगनहर मनीष उपाध्याय2- SSI प्रदीप तोमर3- SI सुभाष4- C यूनूस बेग5- C विनोद डोभाल6- C रणवीर

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।