* युवक की संदिग्ध गुमशुदगी का पर्दाफाश,अपराध करके बहुत दिन बचेगा नही कोई:एसएसपी हरिद्वार* दोस्तों से पूछताछ करने पर मिली लीड।
* चंद पैसों की वजह से मित्र ने ही गंगनहर में दिया था धक्का, बॉडी की तलाश जारी।
* अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर पर ग्राम ठोई मंगलौर निवासी तेजपाल द्वारा अपने पुत्र आजाद वीर का घर से कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।जिसको नियमानुसार अपराध क्रमांक देकर धारा 365 आईपीसी में तरमीम किया गया था।
एसपी ( देहात ) स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि जिस पर गुमशादा व्यक्ति की तलाश हेतु लगी पुलिस टीम द्वारा गुमशदा व्यक्ति की बॉडी नहर में जल पुलिस के माध्यम से सर्च कराया परंतु कोई जानकारी नहीं मिली। गुमशुदा द्वारा किसी प्रकार का कोई मोबाइल का प्रयोग नहीं किया जाता था जिस कारण अभियोग का अनावरण की जटिलता बढ़ती जा रही थी।गुमशुदा के दोस्तों से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली की वो ड्राइवरी का काम करता था। जिसका एक दोस्त शिवकुमार शामली मेरठ का रहने वाला है जिससे वह काफी संपर्क में रहता था।शिवकुमार से पूछताछ की गई तो शिव कुमार द्वारा बताया गया कि गुमशुदा आजाद वीर के साथ ड्राइवरी का काम करता था नहर पटरी पर किसी कारण से आपस में पैसों को लेकर कहासुनी हुई जिससे कि अचानक धक्का-मुक्की में धक्का लगने के कारण आजाद वीर नहर में गिर गया तथा वह मौके से भाग गया।जिस पर अभियुक्त शिवकुमार को हिरासत में लेते हुए मुकदमे में धारा 364, 304, 201आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।जबकि एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि युवक की संदिग्ध गुमशुदगी का पर्दाफाश,अपराध करके बहुत दिन बचेगा नही कोई।

*गिरफ्तार अभियुक्त
शिव कुमार उर्फ छोटू पुत्र किरताराम निवासी ग्राम लिसाड़ी थाना जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल गांधी कॉलोनी नई मंडी मुजफ्फरनगर ।
*पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल2. उपनिरीक्षक सुरेश कुमार3. कॉन्स्टेबल रोशन4. कांस्टेबल अरविंद ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।