( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। कहा जाता है कि राजनीती में सबकुछ जायज है। कब क्या किस कार्बेट बैठ जाये नहीं कहा जा सकता है। जी हाँ ,जैसे की अब पूर्व CM हरीश रावत ने CM धामी की जमकर तारीफ की है। हरदा ने कहा कि धामी के फैसले से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। रावत का कहना था कि आपदा जैसे संवदेनशील मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियाें को एकजुट होकर इससे लड़ने की जरूरत है।
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला की छोटी पहाड़ी का वरुणावत की तर्ज पर ट्रीटमेंट करने के फासले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। रावत ने कहा कि इस बाबत जो फैसला मुख्यमंत्री जी ने किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं, उसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं।
धारचूला के अस्तित्व को बचाने के लिए बहुत आवश्यक है कि उसका वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट किया जाए। ग्वाल गांव के विषय में भी कुछ गंभीरता से चिंतन किया जाए और खोतिला में तटबंध बनने के बाद कैसे पानी भर गया, उसका भी समाधान निकालना चाहिए क्योंकि काली नदी तो हमेशा जलयुक्त रहेंगी।
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ में भारी बारिश ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। धारचूला के बाद मुनस्यारी में विगत दिनों भारी बरसात ने जमकर कहर बरपाया है। मुनस्यारी में हुई भारी बारिश के बाद यहां के दाफा गांव में भारी भूस्खलन हुआ जिससे पांच मकान ध्वस्त हो गए। गनीमत रही कि उनमें रह रहे लोग माइग्रेशन पर गए थे, नहीं तो बढ़ी घटना हो सकती थी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।