* पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल, कारतूस व खोखा राउंड बरामद।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मंगलवार को थाना बुग्गावाला पर ग्राम टांडा हसनगढ में शादी समारोह में गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर परिजनों के सहयोग से घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। प्रकरण के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर थाना बुग्गावाला में अभियुक्त श्रवण के विरुद्ध गैर इरादगन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

एसपी ( आर ) स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस टीम द्वारा खेड़ी सिकोहपुर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ पप्पू को घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल (9mm), 05 जिंदा कारतूस व 01 खोखा राउंड के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त-1- श्रवण कुमार उर्फ पप्पू पुत्र बलवन्त सिंह निवासी टांडा हसनगढ थाना बुग्गावाला हरिद्वार ।
*बरामदगी-1- 9mm देशी पिस्टल 32 बोर 012- 05 जिन्दा कारतूस3- 01 खोखा राउंड बरामद
*नाम पता मृतक-1- परमजीत पुत्र ओम प्रकाश उम्र 14 वर्ष नि0- निवासी टांडा हसनगढ थाना बुग्गावाला हरिद्वार ।
*पुलिस टीम-SO बुग्गावाला अजय शाह उ0नि0 समीप पाण्डेय हे0का0 कुलवीरका0 भागचन्द, का0 गजेन्द्र ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।