( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ऊधमसिंह नगर।कभी कभी माँ – बाप की एक छोटी सी गलती बड़ी भारी पद जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ ऊधमसिंहनगर में। एक दुखद हादसे में दो साल के मासूम की जान चली गई।
जी हाँ ,एक दो साल का बच्चा घर में चने खा रहा था। तभी गले में चना फंसने से उसकी मौत हो गई। घटना मोहल्ला नई बस्ती डेरिया की है। यहां रहने वाले मेहराज ने अपनी बेटी नरगिस की शादी काशीपुर के मोहल्ला अल्लीखां निवासी नदीम से की है। नरगिस कुछ दिन पहले अपने दो साल के बेटे हम्माद के साथ मायके आई हुई थी। बेटी और पोते के घर आने से पूरा परिवार खुश था। रविवार रात को परिजन घर में चने खा रहे थे। इस बीच हम्माद ने भी चना उठाकर खा लिया, लेकिन चना हम्माद की सांस नली में फंस गया। हम्माद खांसकर उसे बाहर निकालने की कोशिश करता रहा। परिजनों ने भी उसके गले से चना निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इस बीच बच्चा बेहोश हो गया। रोते-बिलखते परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चा बच नहीं सका। ईएमओ डॉ. नरेश ने बताया कि सांस न ले पाने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। हम्माद की मौत से दो परिवारों में कोहराम मचा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि बीते दिनों ऐसी ही एक घटना बागेश्वर में भी हुई थी। यहां इमली खाते वक्त इमली की गुठली 8 साल की मासूम के गले में फंस गई थी। घटना में बच्ची की मौत हो गई थी ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।