( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी में ऑटो चालकों की मनबढ़ई कुछ ज्यादा ही बढ़ गई कि महज़ पांच किमी के इतने पैसे मांग लेते है कि उतने पैसे में आप ऋषिकेश – हरिद्वार तक की यात्रा कर पाए।
जी हाँ , आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी तक भी ऑटो चालकों की मनमानी की शिकायतें पहुंच रही थी, तब सच जानने के लिए आरटीओ खुद ही सड़कों पर उतर आए। उन्होंने एक के बाद एक दो ऑटो बुक किए और दोनों ने ही आरटीओ से ओवर चार्ज वसूला। जिसके बाद ऑटो चालकों का चालान कर दिया गया। आइये आपको बताते है कि क्या हुआ और क्यों ?
जी हाँ ,सबसे पहले आरटीओ ने रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी के लिए ऑटो रिक्शा बुक किया। करीब 5 किलोमीटर के लिए ऑटो चालक ने उनसे डेढ़ सौ रुपये मांगे, जबकि किराए की दरों के मुताबिक किराया करीब 115 रुपये ही बनता है।

किराया सूची ना लगे होने पर वाहन का हुआ चालान
आरटीओ ने ऑटो चालक को निर्धारित किराया दिया, साथ ही अधिक किराया मांगने और वाहन में किराया सूची ना लगे होने पर वाहन का चालान कर दिया। इसके बाद आरटीओ ने किशनपुर से सिल्वर सिटी मॉल तक के लिए ऑटो बुक किया। यह दूरी 3 किलोमीटर थी। किराया बनता है 80 रुपये, लेकिन ऑटो चालक ने डेढ़ सौ रुपये मांगे। आरटीओ के निर्देश पर वाहन चालक का चालान कर दिया गया। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि सभी वाहनों के लिए जुलाई 2022 में किराया बढ़ोतरी की गई है, फिर भी ओवर चार्जिंग हो रही है, जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रात में आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा द्वारा अधिक वसूली की शिकायतें मिल रही हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए अब चेकिंग टीम रात में भी औचक निरीक्षण करेगी। अवैध किराया वसूलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।