( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
कुशीनगर। सेवरही के पकड़ीहार पूरब पट्टी मे स्थित रायल पब्लिक स्कुल मे एक मासूम छात्र को एक शिक्षक द्वारा लोहे के राड से बेरहमी से पीटने का आरोप लगाते हुए छात्र के पिता ने सेवरही थाने मे अभियोग पंजीकृत करने का तहरीर दिया हैं। शिक्षा देने के नाम पर बहुतायत मात्रा मे खुले ऐसे स्कूलों मे ऐसी घटना आये दिन देखने को मिल रही हैं लेकिन जिम्मेदार लोग कान मे तेल डालकर सोये हुए हैं। सेवरही ब्लाक मे बिना मानक और मान्यता के हर चट्टी चौराहे पर स्कुल संचालित हो रहे हैं लेकिन उस पर निगेहबानी के लिए तैनात खंड शिक्षा अधिकारी महोदय तयसुदा रकम लेकर ऐसे स्कूलों को संचालित करने मे प्रभावी भूमिका निभाते हैं ऐसी आम चर्चा हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy