( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। उत्तराखण्ड में होली जहा शांति पूर्वक मनाई गई वही चमोली में अधिकारियो संग खून की होली खेली गई। बताया जा रहा है कि होली मनाने परिवार के साथ मंडल घाटी में गए ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संदीप राणा और जिला बचत अधिकारी अर्शित गांदवाल पर जानलेवा हमला हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। अधिकारियों को बुरी तरह मारा गया। अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड से अधिकारियों को लहूलुहान कर दिया। दोनों अधिकारियों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया गया रेफर। अधिकारियों के साथ पारिवारिक महिलाओं पर रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।