( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश की चेतावनी के बीच आनन – फानन में जिला प्रशासन द्वारा सुबह जनपद के सभी स्कूलों ( सरकारी और गैर सरकारी ) में छुट्टी की घोषणा कर दी गई। परन्तु जबतक छुट्टी की घोषणा स्कूलों तक पहुँचती बहुत लेट हो चूका था और सभी स्कूलों में बच्चे आ चुके थे। यह अलग बात है कि बारिश के चलते स्कूलों में संख्या कम ( बच्चो की ) देखने को मिली। जिला प्रशासन द्वारा सुबह जारी छुट्टी के आदेश में जनपद के सभी सरकारी / गई सरकारी कक्षा 12 तक स्कूलो की छुट्टी की घोषणा की गई थी। जबकि स्कूलो में सुचना भी देर से पहुंची। एक प्रधानध्यापक के अनुसार सुचना सुबह नौ बजे पहुंची तबतक बच्चे आ चुके थे। ऐसे में छुट्टी कर पाना संभव नहीं था क्योकि कुछ बच्चो के अभिभावक बच्चो को छोड़ने स्कूल आते है। लिहाज़ा छुट्टी संभव नहीं हो सकी। उधर इस संबंध में जब जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से बात की गई तो उनका कहना था कि मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट सुबह किया गया है। उसके बाद ही छुट्टी की सुचना जारी हो सकी। यह शाम को इस बात का पता चल जाता तो शाम को सुचना जारी हो जाती।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।