* लखनऊ-हरदोई हाइवे पर जयपुरिया स्कूल के पास हुआ भीषण हरदोई हादसा।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरदोई। आए दिन हो रहे सडक हादसों में किसी भी प्रकार से रोंक नही लग पा रही है।लोग जरा सी लापरवाही से काल के मुंह में समय रहे हैं।अभी बीते रोज सांडी क्षेत्र में हुए सडक हादसे में दो युवकों की मौत हुई ही थी कि मंगलवार को लखनऊ हरदोई हाइवें पर नयांगांव के ट्रामा सेंटर के पास तेज रफ्तार वैगनआर कार व सवारियां लेकर जा रहे आटों में सीथी भिंडत हो गई।

घटना इतनी भयानक थी की आटो सवार बच्ची समेत एक महिला और एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई।जबकि जानकारी के अनुसार दो के अस्पताल में दम तोड देने की बात सामने आई है ।वहीं तीन अन्य घायल बताए गए।

घटना में कार और आटों के परखच्चे उड गए।एस पी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही शव को बटोर कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया।मृतकों तीन बघौली व एक हरदोई जबकि एक अन्य के बारे में अभी कुछ पता नही चलने की बात सामने आई है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।





