( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय द्वारा अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण तथा अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान निरन्तर जारी है। उनके आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि इसी क्रम में आज कार्रवाई करते हुये ग्राम जमालपुर कलां में स्थित मुरसलीन का निर्माणाधीन भवन, शिवम शास्त्री का दोमंजिला भवन तथा अप्पू वालिया एवं सुनील द्वारा निर्मित अवैध भवनों को सील कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त संदीप कुमार व इरशाद द्वारा वाई0पी0एस0 विहार फेस-3,वेलकम फार्म के पीछे लक्सर रोड, हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर जांच की गयी तथा पाया गया कि सम्बन्धित द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है, जिसे आज ध्वस्त करते हुये सील कर दिया गया है।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि जो अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।