( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। हरिद्वार और उधमसिंह नगर में शीतलहर के अलर्ट के बाद दोनों ही जिलाधिकारियों द्वारा बुधवार और बृहस्पतिवार को कक्षा 1 से 12 वी तक के स्कूलों को बंद रहने के आदेश जारी किये है। वही हरिद्वार के कुछ स्कूल और कॉलेज तथा खंड शिक्षाधिकारियों ने प्रभारी जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए अध्यापकों को स्कूल आने की बात कही है। आइये पहले आपको दिखाते है कि प्रभारी जिलाधिकारी / CDO प्रतिक जैन ने अपने छुट्टी के आदेश में क्या कहा है ?

वही इस आदेश के एवज में हरिद्वार जिले के कुछ स्कूल / कॉलेज प्रबंधन द्वारा यहाँ तक कि बहादराबाद खंड शिक्षाधिकारी ने तो हद पार करते हुए अध्यापको को स्कूल में उपस्थित रहने के आदेश जारी किये है। आइये अब आपको दिखाते है कि खंड शिक्षाधिकारी ने क्या आदेश जारी किया है ?

इतना ही नहीं कुछ विद्यालयों के प्रभारियों ने तो प्रभारी जिलाधिकारी के 30 और 31 दिसंबर को अध्यापको के उपस्थित रहने के आदेश को अंडर लाइन कर 28 -29 को स्कूल में रहने के लिया कहा है। आइये अब आपको वह पत्र भी दिखाते है।

खैर ,स्थिति जो भी हो पर छुट्टी के आदेश के बाद हरिद्वार जिले के अध्यपकों में उहापोह की स्थित बनी हुई है। इस संबंध में जब प्रभारी जिलाधिकारी / CDO प्रतिक जैन से News 1 Hindustan ने बात की तो स्थिति स्पष्ट हो पाई कि छुट्टी के दोनों दिन स्कूल / कॉलेज पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। उसके पश्चात 30 -31 दिसम्बर को स्कूल का संचालन 10 बजे से 3.30 तक होगा। इस दिन अध्यापको को उपस्थित रहने के आदेश है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


