( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कप्तान अजय सिंह के आने के बाद हरिद्वार में अपराधियों की खैर नहीं है। जी हाँ ,उनके द्वारा दी जा रही अपडेट के बाद अपराधी ही क्या जिले के थाना प्रभारी भी अचंभित है। जिसका जीता जगता प्रभाव यहाँ देखने को मिला। ताबड़तोड़ दबिश के कारन अपराधी खौफ़जदा है। उन्हें छुपाने का ठिकाना नहीं मिला रहा है। तबतक वह पुलिस के कब्जे में आ जा रहे है। इसी कर्म में दो थाना क्षेत्र में अलग – अलग इनामीयो को पकड़ा गया है। ज्यादा जानकारी के पढ़े निचे
-1- कोतवाली गंगनहर

कोतवाली गंगनहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 60/22 धारा 2/3 गेगेस्टर एक्ट में वांछित ₹10000/- के इनामी अभियुक्त राहुल पुत्र पलटू राम निवासी माहेश्वरी गाँव भगवानपुर को पुलिस टीम ने दबोचने में सफलता हासिल की
2- थाना खानपुर
दिनांक 24-11-2022 को थाना खानपुर में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत मु0अ0सं0 303/2022 में फरार चल रहे ₹5000/- के इनामी अभियुक्त धर्मवीर उर्फ गूंगा पुत्र छतर सिंह निवासी महेशरी लक्सर को पुलिस टीम ने छापेमारी कर दबोचने में कामयाबी हासिल की।
अभियुक्त धर्मवीर का आपराधिक इतिहास- i- मु0अ0सं0 146/22 धारा 379 ipc व 3,5,11 गौवंश संरक्षण अधिनियम थाना खानपुर जनपद हरिद्वार ii-मु0अ0सं0 149/22 धारा 6,11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम iii-मु0अ0सं0 392/22 धारा 379,34 ipc चालानी थाना कोतवाली लक्सर

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।